अवैध परिवहन करने पर 26 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

सूरजपुर, 08 दिसम्बर । कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा बनाये गये दल एवं खनिज अमला तथा जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा जिले में खनिजों का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले अवैध उत्खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध सतत् जाच एवं कार्यवाही की जा रही है। 

जांच के दौरान खनिजों पत्थर, गिट्टी, मुरूम, मिट्टी ईंट, रेत आदि का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाये जाने पर ऐसे कार्यों में संलग्न मशीनरी एवं वाहनों को नियमानुसार जप्त कर अवैध उत्खनन, परिवहन का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है, तथा अर्थदण्ड की वसूली भी की जा रही है। खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। 

माह नवम्बर 2022 में विभागीय अमला एवं जिले में गठित टास्क फोर्स के द्वारा खनिज रेत, मिट्टी ईंट एवं गिट्टी का अवैध परिवहन में सलग्न 26 वाहनों के विरूध्द नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अवैध परिवहनकर्ताओं से अर्थदण्ड के रूप में राशि रूपये 404809.00 (जिसमें खनिज रेत के 07 प्रकरण पर अर्थदण्ड की राशि रूपये 95325.00) वसूल कर खजाना दाखिल कराया जा चुका है। इसके अतिरिक्त अवैध परिवहन में संलग्न 01 वाहन को जप्त किया गया है, जिस पर कार्यवाही प्रचलन में है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]