नई दिल्ली , 07 दिसम्बर । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तानी टीम को भारत में वीजा देने की के लिए हामी भर दी है. गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद विदेश मंत्रालय अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों और अधिकारियों को वीजा जारी करेगा, ताकि पड़ोसी देश की टीम टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भारत की यात्रा कर सके. विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने नेत्रहीन क्रिकेट विश्व कप में भाग लेने के लिए 34 पाकिस्तानी खिलाड़ियों और अधिकारियों को वीजा देने की मंजूरी दे दी है.
इससे पहले पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल ने दावा किया था कि उसे भारतीय विदेश मंत्रालय से वीजा की मंजूरी नहीं मिली है. पीबीसीसी ने कहा, “इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने पाकिस्तान की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को अधर में लटका दिया है.” जानकारी के लिए बता दें कि ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन इस बार भारत में हो रहा है, किसकी समयावधि 5 से 17 दिसंबर तक है. टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच 15 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 17 दिसंबर को बेंगलोर में खेला जाएगा. इस ब्लाइंड विश्व कप कप में भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें हिस्सा ले रही हैं.
[metaslider id="347522"]