बिलासपुर में 09 दिसंबर से 13 दिसंबर तक 5 दिन निशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजित

विनीत चौहान, बिलासपुर ।वर्तमान दौर की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को स्पाइनल( रीड की हड्डी) और जोड़ों के दर्द साथ ही शरीर की हड्डियों के रोग अपनी चपेट में ले रहे हैं इन लोगों का समय पर उपचार नहीं होने से यह गंभीर रूप ले लेते हैं लोगों को इन बीमारियों से निजात दिलाने के लिए श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रीय समाज कपिल नगर सरकंडा बिलासपुर में दिनांक 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक 5 दिन निशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर आयोजित किया जा रहा है इस शिविर में मरीजों का इलाज राजस्थान से आए हुए डॉक्टर चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा इलाज किया जाएगा। इस शिविर में निम्न बीमारियों का इलाज घुटना दर्द ,कमर दर्द, एवं जोड़ों के संबंधित सभी प्रकार की बीमारी का इलाज बिना दवा फिजियोथेरेपी चिरौप्रैक्टिशनर के माध्यम से इलाज किया जाएगा। फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर चौधरी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में इस उपचार विधि की मांग में काफी इलाफा देखा गया हैं। सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोग चोटिल होते हैं ऐसे रोगियों की शारीरिक स्थिति को दोबारा से बेहतर बनाने या फिर ऑपरेशन के बाद रोगियों को दोबारा चलने रोजाना के कार्यों को आसानी से करने में फिजियोथेरेपी आम भूमिका निभा रही है फिजियोथेरेपी में मुख्य रूप से व्यायाम एवं ट्रेसिंग कोपर प्रयोग में लाया जाता है इसमें ना तो रोगी को दवा की जाती है ना ही इस चुकीचा का कोई साइड इफेक्ट है यह फिजियोथेरेपी को सबसे आकर्षक बनाती हैं चौधरी ने बताया कि जीवन शैली में गड़बड़ी और रोगों में बढ़ती शारीरिक निष्क्रियता के कारण मौजूदा समय में घटिया जैसी समस्या काफी आम हो गई है ऐसी दिक्कतों को ठीक करने में फिजियोथैरेपी सबसे कारागृह चिकित्सा पद्धति मानी जाती है मौजूदा वक्त में बढ़ती बीमारियों के कारण लोग ना चाहते हुए भी दवाइयों पर निर्भर रहते हैं।