कोण्डागांव ,03 दिसम्बर । दक्षिण कोण्डागांव वनमंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र माकड़ी में विगत दिवस आगामी वर्ष के कार्य आयोजना के प्रावधानानुरूप काष्ठ कूपों के विदोहन के लिये परिसर शामपुर कक्ष पर प्रवरण सहसुधार कार्यवृत्त में वृत्त स्तरीय कूप सीमांकन एवं चिन्हाकन, प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। उक्त कार्यशाला में वनमण्डलाधिकारी दक्षिण कोण्डागांव रमेश जांगड़े ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से कार्य आयोजना के निर्देशों के अनुसार कूप में प्रवरण गोलाई से उपर के समस्त वृक्षों का गणना कर प्रजातिवार निश्चित पातन प्रतिशत के वृक्षों का विदोहन के लिये चिन्हाकन करने के संबंध में निर्देश दिए। मृत, मृतप्राय, रोग ग्रस्त और आडे़-तिरछे वृक्षों को प्राथमिकता से चिन्हाकित करने, प्रवरण पूर्व गोलाई वर्ग के वृक्षों तथा प्रति हेक्टेयर 1 सूखा वृक्ष पक्षियों के रहवास के लिये छोड़ने भी बताया गया। प्रजेन्टेशन के उपरान्त फील्ड में वृक्षों का चिन्हाकन कार्य में वृक्षों के मध्य परस्पर उपयुक्त दुरी रखने भी निर्देशित किया गया।
इसके पश्चात मुख्य वनसंरक्षक वन वृत्त कांकेर राजु आगासिमनी के द्वारा वन परिक्षेत्र मुलमुला के में प्रवरण सहसुधार कार्य वृत्त का पातन एवं लगुण प्रदर्शन कार्यशाला में वहां मौके पर उपस्थित काष्ठ व्यापारियों से लट्ठों के बाजार मांग के अनुरूप लंबाई केे संबंध में चर्चा की गई तथा लगुण कार्य में बाजार मांग के अनुसार साईज के ज्यादा से ज्यादा लट्ठे निकालने के निर्देश कर्मचारियों को दिये गये। उक्त कार्यशाला में वनमण्डलाधिकारी केशकाल एन गुरूनाथन एवं वनमण्डलाधिकारी नारायणपुर संदीप बल्गा तथा कांकेर वृत्त के समस्त उप वनमण्डलाधिकारी, वनक्षेत्रपाल तथा चिन्हाकन कार्य से संबंधित सभी उपवनक्षेत्रपाल और परिसर रक्षक उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]