218 दिव्यांगजनों को वितरित किए गए सहायक उपकरण, यूडीआईडी कार्ड

गौरेला पेंड्रा मरवाही ,03 दिसम्बर  अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर शनिवार को जिला स्तरीय सम्मान समारोह में जिले के 218 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं यूडीआईडी कार्ड वितरित किया गया। इसके अलावा दिव्यांग जनों के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 अधिकारियों-कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।



जिला प्रशासन के सहयोग से समाज कल्याण विभाग द्वारा गुरुकुल खेल परिसर गौरेला में आयोजित सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते थी। उन्होंने दिव्यांगजनों की बेहतरी के लिए राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने दिव्यांगजनों को अद्भुत शक्ति दी है। वे किसी की दया के मोहताज नहीं है, बस उन्हें अवसर मिलना चाहिए। श्रीमती पोर्ते ने कहा कि हमारे जिले और राज्य के दिव्यांगजनों ने पिछले माह असम गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय स्विमिंग पैरा ओलंपिक में छत्तीसगढ़ को प्राप्त 14 मेडल में से 10 मेडल जीपीएम के दिव्यांगजनों ने जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया।



समारोह में राज्य युवा आयोग के सदस्य से उत्तम वासुदेव और जनपद अध्यक्ष गौरेला ममता पैकरा ने भी जिले के दिव्यांगजनों द्वारा खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। सम्मान समारोह में 135 दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड, 39 लोगों को श्रवण यंत्र, 11 लोगों को ट्राई साइकिल, 10 लोगों को व्हीलचेयर, 9 लोगों को छड़ी, 7 लोगों को विवाह प्रोत्साहन राशि, तीन-तीन लोगों को मोटराइज्ड साइकल एवं वैशाखी तथा दो लोगों को स्मार्ट केन वितरित किया गया। समारोह में जनपद अध्यक्ष पेंड्रा श्रीमती आशा मरावी, नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा राकेश जालान, जनपद पंचायत अध्यक्ष मरवाही प्रताप सिंह मरावी, सरपंच श्रीमती गजमोती भानु, मनोज गुप्ता, इदरीस अंसारी, शंकर केवट, पवन सुल्तानिया, ओमप्रकाश बंका, अपर कलेक्टर बी सी एक्का, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर के खूंटे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पेंद्र शर्मा, उप संचालक समाज कल्याण सुनील मिश्रा, सीएमएचओ डॉ प्रभाकर, एसडीओपी अशोक वाडेगावकर सहित नागरिक उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]