सुकमा-पोटाकेबिन में अध्ययनरत सातवीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सुकमा,01 दिसंबर। जिले के पेद्दा कुरती आवासीय पोटाकेबिन में अध्ययनरत 07 वीं कक्षा का छात्र कवासी अमन उम्र 15 वर्ष ने परिसर से 500 मीटर दूर जंगल मे फंदे से लटकर आत्महत्या कर लिया। स्थानीय लोगों ने बुधवार को शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर मार्ग कायम किया।मिली जानकारी के अनुसार कवासी अमन 28 नवंबर सोमवार की शाम को पोटा-केबिन से अचानक गायब हो गया। उसी दिन सुबह उसकी मां और दोरनापाल के रहने वाले दो युवक पोटाकेबिन पहुंचे थे। बाइक चोरी के शक में छात्र से पूछताछ करने लगे। छात्र ने चोरी करने से इनकार कर दिया लेकिन युवकों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करने की धमकी देकर चले गए। शाम को स्कूल छूटने के बाद छात्र बिना किसी को बताए कहीं चला गया। देर शाम को गणना के दौरान छात्र अनुपस्थित मिला। जिसके बाद शिक्षकों ने उसकी पतासाजी की। छात्रों से पूछताछ किया तो पता चला कि सोमवार की शाम से ही कवासी अमन गायब है। शिक्षकों ने इसकी सूचना परिजनों को दी।

पोटा केबिन के प्रिंसीपल महेंद्र वारे ने बताया कि एक साल पहले भी घर में पैसे की चोरी की शिकायत लेकर छात्र की मां पोटा- केबिन आई थी। सोमवार को भी बाइक चोरी के शक पर छात्र से पूछताछ की गई। इसके बाद ही छात्र पोटा केबिन से गायब हो गया। दूसरे दिन छात्र की लाश पोटा -केबिन से 500 मीटर दूर बरामद हुई है।