भारतीय मूल की ये तीन महिला वैज्ञानिक आस्‍ट्रेलिया के STEM सुपरस्‍टार वैज्ञानिकों में शामिल

नई दिल्ली,01 दिसम्बर  भारत की महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। वहीं भारतीय मूल की तीन महिलाओं ने ऐसा कुछ कर दिखाया है जिससे देश का नाम और गौरान्वित हो रहा है। टेक्‍टनालॉजी , इंजीनियरों और गणितज्ञों के 60 वैज्ञानिकों में तीन भारतीय मूल की महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के एसटीईएम के सुपरस्टार के रूप में चुना गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के एसटीईएम के सुपरस्टार चुनने की पहल करने का उद्देश्य वैज्ञानिकों के बारे में समाज की जेंडर धारणाओं को तोड़ना और महिला प्रतिभा को सामने लाना है। एसटीईएम के सुपरस्टार में इन तीन भारतीय मूल की महिलाओं ने बनाया स्‍थान 2022 में एसटीईएम के सुपरस्टार के रूप में जिन भारतीय मूल की महिलाओं ने अपनी पहचान बनाई है उनमें नीलिमा कडियाला, डॉ एना बाबूरामनी और डॉ इंद्राणी मुखर्जी के नाम शामिल हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]