रायपुर, 26 नवम्बर । उमनि एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्रीचरण पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम एवं शहर अभिषेक महेश्वरी के मार्गदरशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के पर्यवेक्षण में संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से रास्ता रोककर लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ।
विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25,11,2022 को प्रार्थी रामसिंह लहरे पिता शंकरलाल लहरें उम्र 33 वर्ष साकिन ग्राम केना पाली थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.11.2022 को रात्रि अपने साढु सवाल सिह से मिलने बीएसयुपी कॉलोनी भाटा गांव रायपुर गया था उसके घर में ताला बंद होने से पैदल अवंती विहार वापस जाने के लिए वहां से निकला था तभी लगभग 11:00 बजे सुलभ शौचालय के पास छिरा पारा भाटा गांव के पास सड़क किनारे खंबे की लाइट जल रही थी उसी समय तीन लड़के मिलकर रास्ता रोककर हाथ पकड़े और शर्ट पैंट की जेब को टटोलने लगे मना करने पर तीनों ने हाथ मुक्का डंडा से मारपीट करते हुए शुलभ शौचालय के पास ले गए उनमें से एक लड़के ने फुल पैंट के पीछे जेब में हाथ डालकर मेरे पास रखे ₹3000 निकाल लिया वह लोग मेरे साथ मारपीट कर रहे थे तभी मेरा साला धनेश पटेल मोटरसाइकिल से आए और क्यों मार रहे हो सुनते वे तीनों लड़के साला धनेश पटेल के साथ भी हाथ मुक्का व डंडा से मारपीट करने लगे और मोटरसाइकिल हीरो होंडा शाइन एक रेडमी कंपनी का मोबाइल छीन लिये तीनों धमकी देने लगे कि तुम लोगों को कट्टा गांजा पकड़ा कर फसा देंगे धमकी देकर भय में डालकर मारपीट करते हुए मोटरसाइकिल कीमती ₹50000 एक रेडमी कंपनी का मोबाइल कीमती ₹5000 एवं नगदी ₹3000 कुल जुमला ₹58000 को लूटने के पश्चात तीनों लड़के भाग गए कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 532/22 धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अज्ञात आरोपियों को पता चला कर पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों एक साथ मिलकर लूट करना स्वीकार किया आरोपियों के कब्जे से लूट की गई मोटरसाइकिल कीमती 50,000 व नकदी रकम ₹1000 बरामद कर आरोपियों को आज गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
नाम आरोपी – 01. मनोज उर्फ माइकल ध्रुव पिता शुकलवा उम्र 27 वर्ष।
02. खिलेश्वर उर्फ दादू यादव पिता नरेश यादव उम्र 19 वर्ष।
03. मुकेश सोनकर पिता कांतिलाल सोनकर उम्र 23 वर्ष साकिनान छिरापारा भाठा गांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ ।
[metaslider id="347522"]