RAIPUR : अनुकंपा नियुक्ति शिक्षा कर्मी कल्याण संघ ने की पंचायत मंत्री चौबे से मुलाकात

रायपुर,26नवंबर। अऩुकंपा नियुक्ति शिक्षा कर्मी कल्याण संघ अपनी अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर 38 वें दिन भी धरने पऱ रहा। अनुकंपा नियुक्ति के लिए आंदोलन में बैठी विधवाएं और परिजनों का 38 वें दिन और  अनशन 34 वें दिन के साथ ही लगातार भूख हड़ताल भी जारी है। 

प्रांताध्यक्ष  माधुरी मृगे ने विजन न्यूज़ सर्विस को बताया कि 26 नवम्बर को अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे से मुलाकात कर अपनी बात उनके समक्ष  रखी।  पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि सरकार अऩुकंपा नियुक्ति शिक्षा कर्मी कल्याण संघ की मांग को पूरा करने के लिए रास्ता निकर रही है। माधुरी मृगे ने आगे बताया कि अऩुकंपा नियुक्ति शिक्षा कर्मी कल्याण संघ के साथ जनता , शिक्षक संगठन, प्रतिपक्ष  नेता ,समाज सेविका संगठन आदि नारी शक्तियां हैं  और  मांग को लेकर  लड़ाई  आगे भी जारी रहेगी । उन्होंने कहा कि जब तक सरकार मांग पूरी नहीं करेगी  तब तक धरना स्थल में डटे रहेंगे और शिक्षक संघ तालाबंदी करने से पीछे  नहीं रहेंगे।