उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनें हुई पुरस्कृत, खेल-मनोरंजन का भी उठाया लुफ्त

दुर्ग,26नवंबर। मितानिन दिवस पर नवयुवक उत्कल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रदेश उत्कल क्रीड़ा मंडल के अध्यक्ष अभिषेक टंडन ने मितानिनों के गली मोहल्लों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए सेवा भाव की सराहना करते हुए उनहें बधाई दी। इसमें मितानिन बहनों की महत्वपूर्ण भुमिका रही है। अभिषेक ने कहा कि मितानिन ही शासकीय योजनाओं, स्वास्थ्य विभाग और आम जन के मध्य की मुख्य कड़ी हैं, जिनके बदौलत शहर और गांव गांव तक सभी को दवा उपलब्ध हो रही है और ईलाज की सुविधा मिल रही है।

हर रोज पूरी क्षमता और लगन, निःस्वार्थ भाव से अपनी जिम्मेदारी निभाने वाली मितानिनों ने मितानिन दिवस पर खेल, गायन, नृत्य आदि के माध्यम से स्वयं का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में मितानिन बहनों पार्वती पंडित, गायत्री विश्वकर्मा, कलावती चौहान, बंटी महानंद, बबिता ताडी, चित्ररेखा सेन, मंजू मेश्राम, सोनी सिन्हा, सरिता नायक, पूर्णिमा कोशल, सावित्री ठाकुर, हेमलता कृष्णा यादव, सुमित्रा तांडी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]