0.छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने पार्षदों की ली बैठक, श्रम विभाग की जनहितैषी योजनाओं की दी जानकारी
कोरबा 18 नवम्बर | छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मजदूर, किसान, महिला, युवा, बच्चे, बुजुर्ग सभी वर्ग के नागरिकों के लिए दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, इन योजनाओं का पूरा व वास्तविक लाभ पात्र लोगों को मिले, इसकी जवाबदारी शासन प्रशासन के साथ-साथ हम सभी जनप्रतिनिधियों की भी है। उन्होने पार्षदगणों से अपील करते हुए कहा कि वे लोगों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु अपना पूरा सहयोग दें, ताकि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप नागरिकों को इनका लाभ मिल सके।
उक्त बातें श्री अग्रवाल ने आज नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत मे आयोजित पार्षदों, जनप्रतिनिधियों की बैठक के दौरान कही। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सुशील सन्नी अग्रवाल ने आज निगम कार्यालय साकेत में पार्षदों व जनप्रतिनिधियों की बैठक ली, इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी सहित मेयर इन काउंसिल के सदस्य, पार्षद, एल्डरमेनगण, बोर्ड के सदस्यगण आदि उपस्थित थे। अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश है कि हम प्रत्येक नगरीय निकाय क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर वहॉं के जनप्रतिनिधियों, पार्षदों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की समग्र जानकारी दें तथा यह देखें कि योजना का धरातलीय स्तर पर सही क्रियान्वयन हो रहा है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कराई जा रही है, इन योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे, इस हेतु हम सभी जनप्रतिनिधियों को शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना है, उन्होने पार्षदों व जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इसमें अपना पूरा सहयोग दें।
कर्मकार कल्याण मण्डल की 22 योजनाएं
अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने बैठक के दौरान बताया कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के माध्यम से 22 कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना, मुख्यमंत्री निर्माण निःशुल्क कार्ड योजना, मिनीमाता महतारी जतन योजना, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना, निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना, विशेष शिक्षा सहायता योजना, मोबाईल रजिस्ट्रेशन वेन योजना, मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना, मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर सुरक्षा उपकरण सहायता योजना, मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर कौशल विकास एवं परिवार सशक्तिकरण योजना, शहीद वीरनारायण सिंह श्रम अन्न योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, बंधक निर्माण मजदूर पुनर्वास सहायता योजना, श्रम मित्र योजना, सिलिकोसिस से पीड़ित निर्माण श्रमिकों के लिए आर्थिक सहायता एवं पुनर्वास सहायता योजना, निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना, दुर्घटना में चिकित्सा सहायता योजना तथा मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना प्रदेश में संचालित की जा रही है।
वार्डो में लगाए शिविर
अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करने तथा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतु नगर निगम कोरबा के सभी वार्ड एवं बस्तियों में शिविरों का आयोजन करें, ऐसी श्रमिक बाहुल्य बस्तियों मंे जहॉं कार्य पर निकल जाने के कारण दिन के समय श्रमिक नहंी मिलते, वहॉं पर शाम के समय शिविर आयोजित करें, वार्ड पार्षदों का सहयोग लें तथा शिविर लगाने के पहले वार्डवार कार्ययोजना बनाकर शिविर के दिन व समय का प्रचार प्रसार संबंधित वार्डो में करें। उन्होने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निर्माण एजंेसियों व ठेकेदारों के यहॉं कार्यरत मजदूरों का पंजीयन अनिवार्य रूप से हों, यह भी अंतिम रूप से सुनिश्चित करें।
अंतिम छोर में खडे़ व्यक्ति तक पहुंचे लाभ, हम सबका पूरा प्रयास
इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में समाज के सभी वर्गो के उत्थान के लिए व अंतिम छोर में खडे़ व्यक्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा योजनाएं चलाई जा रही हैं, इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे, इस हेतु सभी पार्षदगणों व जनप्रतिनिधियों का पूरा-पूरा प्रयास रहता है तथा हम सभी जनप्रतिनिधि इस दिशा में पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं।
बैठक के दौरान श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य नवीन सिंह, मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान, संतोष राठौर, पालूराम साहू, सुखसागर निर्मलकर, सुनीता राठौर, पार्षद रवि चंदेल, अनुज जायसवाल, संतोष लांझेकर, बसंत चन्द्रा, मो.अब्दुल रहमान, शाहिद कुजुर, विनय बिंझवार, एल्डरमेन बच्चूलाल मखवानी, सनददास दीवान, गीता गभेल, रामगोपाल यादव, रेखा त्रिपाठी, आशीष अग्रवाल, रूपा मिश्रा, अभिनव तिवारी, निगम के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, उपायुक्त पवन वर्मा, सहायक लेखाधिकारी अशोक देशमुख, इंटक प्रदेश पदाधिकारी जयप्रकाश यादव, रायपुर से आए सागर सोलंकी, तिलक साहू, के.एन.साहू आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]