संतोष गुप्ता/कोरबा 18 नवंबर । सालेम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्री स्कूल के छात्र-छात्राएं दर्री थाना पहुंचकर पुलिस की सामान्य कार्य प्रणाली जाने। थाना प्रभारी विवेक शर्मा स्कूली बच्चों को नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के कार्यालय थाना भवन थाना प्रभारी कक्ष,थाना परिसर का भ्रमण कराकर थाने में उपस्थित स्टाफ के कार्यों को संक्षिप्त जानकारी दिया गया। बच्चों को उनके अधिकार व कानूनी प्रावधान की जानकारी दी। स्कूली बच्चों को ऑनलाइन ठगी, साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, पॉक्सो अधिनियम, गुड-टच बैड-टच, अनुशासन, यातायात जागरूकता के संबंध में जानकारी देने के साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान नशा के दुष्प्रभाव की जानकारी दी हमर बेटी हमर मान, अवैध नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान, साईबर क्राइम, अभिव्यक्ति ऐप एवं यातायात के नियमो की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
बच्चे के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी पुलिस अधिकारियों ने दिऐ बच्चों को थाने के बंदी गृह, विवेचक कक्ष, थाना की गतिविधियों की दी गई जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया ने बताया कि बाल सुरक्षा सप्ताह के
अंतर्गत आज बच्चों को दर्री थाना में बेसिक पुलिसिंग,साइबर ठगी में सावधानी,डायल 112,महिला सुरक्षा संबंधित,बच्चों के अधिकार,अभिव्यक्ति ऐप के बारे में बताया गया,साथ ही बच्चों के मन में जो भी संदेह था उसे दूर किया गया।उम्मीद है बच्चों को यह सब जानकारी होने से निश्चित ही उनके भविष्य में काम आएगा। निकट भविष्य में विभिन्न स्कूलों के 11वीं,12वीं के बच्चों के आईपीएस तैयारी के लिए एक स्पेशल कैरियर काउंसिल आयोजित कर मार्गदर्शन दिया जाएगा।तथा कभी भी पुलिस सहायता पर डॉयल 112 को कॉल कर सहायता लेना बताये । भ्रमण दौरान बच्चे काफी प्रसन्न दिखे जिनमें दर्री पुलिस के द्वारा बिस्कुट चॉकलेट का वितरण किया गया।
[metaslider id="347522"]