जगदलपुर : ईसाई धर्म अपना चुके पांच ग्रामीण कोया कुटमा में वापस लौटे

जगदलपुर, 18 नवंबर। जिले के दरभा विकासखण्ड अंर्तगत ग्राम गणराज्य कटेनार परगना अगुरवाड़ा में गुरुवार को जात-पात कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें इसाई धर्म अपना चुके पांच ग्रामीण परिवारों ने अपने धर्म में लौट आए हैं। पायको कवासी पिता स्व. सोमारू कवासी के साथ तिलक कवासी, चैतो कवासी, अनिल कवासी पिता स्व. सोमारू कवासी एवं गले सोढ़ी पिता स्व. मानू सोढ़ी तीन वर्ष पहले ईसाई धर्म को अपना लिए थे। आज गांव के समाज प्रमुखों के समझाने पर अपने मर्जी से कोया कुटमा रीति-नीति एवं प्रथा व्यवस्था के अनुसार अपने धर्म में वापस लौट आये हैं। गांव गणराज्य कटेनार के समाज प्रमुखों का कहना है कि दोबारा ईसाई धर्म को अपनाने पर समाज के द्वारा दण्ड एवं बहिष्कृत किया जायेगा, ऐसा सभी समाज प्रमुखों के सामने बोला गया है।

इस दौरान कोया कुटमा समाज के नाईक- सोनारू कर्मा, पाईक- मानू, पोयाम, गांव पटेल-गणेश नाग, माटा सोढ़ी, बोंजा कवासी, नारायण नाग, सिरधर प्रधान, लच्छू कवासी, चैतू सोढ़ी, लखो कवासी, आयतू मंडावी, हिड़मो मंडावी, बुटलू मंडावी, मडडा बेड़ता, सुखराम कवासी, कोया कुटमा, युवा प्रभाग उपाध्यक्ष- गुडडू पोडियामी, कोया कुटमा युवा प्रभाग मीडिया प्रभारी मनीराम मंडावी आदि समाज प्रमुख मौजूद थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]