कोंडागांव : बस्तर आईजी ने प्रशिक्षणार्थी बस्तर फाइटर के जवानों से की मुलाकात

कोंडागांव, 18 नवंबर। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. द्वारा कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल के साथ कोंडागांव जिले में बस्तर फाइटर फोर्स की ट्रेनिंग करते जवानों से बोरगांव पीटीएस, फरसगांव में मुलाकात की गई। एवं प्रशिक्षण करते जवानों को बस्तर फाइटर फोर्स के गठन का उद्देश्य एवं महत्व के बारे में विस्तार से समझाया गया। प्रशिक्षणरत जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें इस बात की जानकारी दी गई कि उनका चयन कितने महत्वपूर्ण कार्य के लिए किया गया है, एवं उन्हें जानकारी दी गई कि किस तरह नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के साथ बेसिक पुलिसिंग करते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए कार्य करें। साथ ही जवानों को प्रशिक्षण के बाद अनुशासन में रहकर बस्तर की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप चौकन्ना होकर सतर्क रहते हुए ड्यूटी करने के टिप्स बताए गए।

ट्रेनिंग सेंटर में कार्यक्रम के दौरान संतराम नेताम डिप्टी कमांडेंट पीटीएस बोरगांव, फरसगांव, रुपेश कुमार एसडीओपी फरसगाँव, पीटीएस के प्रशिक्षक, प्रशिक्षणार्थी एवं निरीक्षक भापेंद्र साहू थाना प्रभारी फरसगांव मौजूद रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]