Dhamtari : बीमारियों की रोकथाम के लिए शहर में फॉगिंग शुरु

धमतरी। मौसमी बीमारियों की वृद्धि की रोकथाम के लिए नगरपालिक निगम धमतरी ने  शहर में फॉगिंग का कार्य शुरु किया  है। फॉगिंग मशीन की सहायता से निगम के कर्मचारी शहर की सड़कों और गलियों में दवा का छिड़काव कर रहे हैं। इससे संभवित रोगों की रोकथाम में मदद मिलेगी।

 मिली जानकारी के अनुसार फॉगिंग मशीन के जरिए दवाईयुक्त धुआं करवाकर मच्छरों के प्रकोप से निजात दिलाया जा रहा है। वहीं बीमारियां की रोकथाम और वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए पिछले एक सप्ताह से फॉगिंग कार्य चल रहा है। यह कार्य आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। धुआं करवाकर धमतरी शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है ।