वाहन के आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्वाचन कार्यालय में जमा कर सकते है आवेदन
कोरबा 17 नवंबर | विधानसभा आम चुनाव 2018 एवं लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय कोरबा द्वारा अधिग्रहित किये गये वाहनों का किराया राशि देने आवेदन आमंत्रित किए गए है। वाहन मालिक अप्राप्त किराया राशि लेने वाहन के आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्वाचन कार्यालय में 25 नवंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव बनर्जी ने बताया की जिन वाहन मालिकों को भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है, उन वाहन मालिकों को किराया राशि देने आवेदन आमंत्रित की गई है। वाहन मालिक विधानसभा आम चुनाव 2018 एवं लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान अधिग्रहित किये गये वाहन का अधिग्रहण आदेश, कार्यमुक्ति आदेश, वाहन का आर.सी. बुक एवं बैंक खाता की स्वप्रमाणित छायाप्रति जिला निर्वाचन (सामान्य निर्वाचन) कार्यालय कोरबा के लेखा शाखा में निर्धारित तिथि तक जमा कर सकते है। अधिग्रहित किये गये वाहनों की सूची जिनका भुगतान लंबित है, उसकी सूची कार्यालयीन समय पर निर्वाचन शाखा में देखा जा सकता है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की निर्धारित समयावधि में वाहन अधिग्रहण आदेश, कार्यमुक्ति आदेश, वाहन का आर.सी. बुक एवं बैंक खाता की स्वप्रमाणित छायाप्रति निर्वाचन कार्यालय में प्राप्त नहीं होने की स्थिती में राशि शासकीय खजाना में जमा कर दिया जाएगा। जिसके लिए वाहन मालिक स्वयं जिम्मेदार रहेगें। उन्होने बताया की निर्वाचन कार्य के लिए अधिग्रहित वाहनों में से 351 वाहनों का भुगतान नहीं हुआ है। किराया राशि लेने वाहन मालिक निर्वाचन शाखा से संपर्क कर सकते है।
[metaslider id="347522"]