बिना बेहोश किए निर्दयी डॉक्टरों ने कर दी 23 महिलाओं की नसबंदी, 7 जैसे-तैसे भागीं…

पटना ,17 नवंबर। बिहार में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां के एक हॉस्पिटल में दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जहां लगभग 23 महिलाओं की जबरन नसबंदी कर दी गई। इस दौरान उन्हें न तो दर्द निवारक दवा दी गई,और न ही ऑपरेशन के मानकों का पालन किया गया।

बिहार के खगड़िया जिले के अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सको ने अमानवीय ढंग से महिलाओं की जबरन नसबंदी कर दी। मानकों को ताक पर रखकर डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन कर दिया। नसबंदी के दौरान डॉक्टरों ने 23 महिलाओं को बिना दर्द निवारक दवा और बिना बेहोश किए ऑपरेट कर दिया। इस दौरान महिलाएं चीखती-चिल्लाती रही और 30 में से 7 महिले तो इस घटना से इस कदर डर गईं कि वो स्वास्थ्य केंद्र में इन निर्दयी डॉक्टरों से अपना नसबंदी का ऑपरेशन से करने से इंकार करते हुए भाग खड़ी हुईं।

इस मामले में विभाग के सिविल सर्जन अमरकांत झा ने मामले की जांच करने की बात कहते हुए दोषी पवार कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]