कोरबा,17 नंवम्बर । कोरबा जिले के बरपाली तहसील अंतर्गत ग्राम सलिहाभांठा निवासी स्व गजानंद प्रसाद जायसवाल श्रीमती शांति देवी की ज्येष्ठ पुत्री एवं शिक्षक एलबी मनोज महतो की धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा मनोज महतो ने जिले को गौरवान्वित किया है। स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट सेवाएं दे रही सुष्मा को डॉ.सी वी रमन विश्विद्यालय बिलासपुर द्वारा अंग्रेजी विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।
सुषमा ने अपना शोधकार्य सीवी रमन विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ .ओमप्रकाश तिवारी के निर्देशन में संपादित किया। उनके शोध का विषय इकोक्रिटिज्म इन इंडियन डाइसपोरा ए स्टडी ऑफ किरन देसाई द इनहिरिटेन्स ऑफ लॉस एंड अमिताव घोष द हंगरी टाइड था। जिसे खूब सराहा गया। सुषमा बचपन से अत्यंत होनहार जुझारू जिज्ञासु प्रवत्ति की रही हैं।
यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वाले विभाग में सेवाएं देते हुए व अपने गृहस्थ जीवन के बीच समय निकालकर उन्होंने अपने इस शोधकार्य को संपन्न किया ,सुषमा अन्य शासकीय विभागों में सेवारत महिला कर्मचारियों के लिए अनुकरणीय उदाहरण बन गई हैं। उनके इस उपलब्धि पर विश्विद्यालय परिवार ,परिजनों, मित्रों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।
[metaslider id="347522"]