बाल दिवस पर केवी-2 में फैंसी ड्रेस एवं बाल मेला आयोजित

कोरबा, 16 नवंबर । केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एन टी पी सी कोरबा में बाल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। विद्यालय परिसर में कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना सभा के साथ हुई। इसके बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र के समक्ष शिक्षक एवं बच्चों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती एम शारदा राव ने बच्चों को आशीर्वचन दिए तथा पंडित जवाहर लाल नेहरु जी के विचारों एवं कार्यों से अवगत कराया। इसके बाद बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता दर्ज कराई। प्रतियोगिताओं में बच्चों ने रंग-बिरंगी वेशभूषा में सज-धज कर फैशन शो में भाग लिया तथा अपनी रचनात्मक व कलात्मक प्रतिभा की सुंदर प्रस्तुति दी।

प्रतियोगिता में बच्चों ने पुलिस अधिकारी, डॉक्टर, शिक्षक, सैनिक के साथ ही फल-सब्जियों और मोर के रूप में अपनी भूमिकाओं को निभाया, जिसे काफी सराहना मिली। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास दिखा। इस अवसर पर कई तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सभी बच्चों के लिए बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमे सभी ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य श्रीमती एम शारदा राव एवं मुख्य अध्यापिका के निर्देशन में सभी प्राथमिक शिक्षकों ने सराहनीय योगदान प्रदान किया।