धमतरी-रूद्री बराज में युवक के डूबने के आशंका, लगी भीड़

धमतरी, 14 नवंबर।जिले के रूद्री बैराज के पानी में गुजराती कालोनी निवासी युवक का चप्पल तैरते मिलने और बराज के किनारे उसकी जूपिटर स्कूटर खड़ी मिली है। युवक के पानी में कूदने की आशंका के कारण लोगों की भीड़ लग गई है। लापता युवक के स्वजन और अन्य लोग भी बराज पहुंचकर खोजबीन करने लगे हैं।

14 नवंबर की शाम रूद्री में बराज के पास लोगों ने एक जूपिटर स्कूटर खड़ी देखी। तीन-चार घंटों से खड़ी जूपिटर देखकर वहां सैर करने गए लोगों में आशंका हुई। आसपास तलाश करने पर बराज के पानी में तैरती हुई चप्पल नजर आई। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। अज्ञात युवक के पानी में कूदने अथवा डूबने की चर्चा लोगों में होने लगी। सूचना पाकर पुलिस और जूपिटर के नंबर के आधार पर लापता युवक के स्वजन भी घटनास्थल पहुंच गए। पुलिस ने खोजबीन की, लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा। 15 नवंबर की सुबह पुलिस के गोताखोरों की टीम फिर से पानी में खोजबीन करेगी। रूद्री थाना के प्रभारी शरद ताम्रकार ने बताया कि धमतरी शहर के गुजराती कोलोनी निवासी युवक की यद्री बैराज में डूबने की खबर मिली है। उसकी जूपिटर स्कूटर पुल पर खड़ी मिली है और चप्पल बैराज के पानी में तैरती लाेगों ने देखी। शहर के कुछ व्यापारियों ने युवक के पानी में डूबने की आशंका जताई है। पुलिस के गोताखोरों की टीम घटनास्थल पहुंच गई है। रात होने के कारण खोजबीन नहीं हो पा रही। सुबह होते ही खोजबीन की जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]