धमतरी-शराब दुकान को हटाने भाजपाई ने किया प्रदर्शन

धमतरी, 15 नवंबर ।रुद्री रोड में संचालित शराब दुकान को हटाने को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है। मंगलवार 14 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने शराब दुकान के सामने पंडाल लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सड़क मार्ग से लगे इस शराब दुकान के कारण आवाजाही बाधित होती है। सड़क में कई बार जाम लगता है, जिसके चलते दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। शराब दुकान को हटाने को लेकर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की।

रुद्री रोड पर अंबेडकर वार्ड से आगे स्थित शराब दुकान जो आम जनमानस तथा वार्ड वासियों के लिए परेशानी का कारण दिनों दिन बनता जा रहा है, जिससे अनेक समस्याएं खड़ी हो जाती हैं समय-समय पर उसे हटाने की बात भी कही गई लेकिन इस और कोई आवश्यक कदम ना उठाए जाने पर नगर निगम के भाजपाई पार्षद नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, पूर्व सभापति एवं वार्ड पार्षद राजेंद्र शर्मा, रामसागर पारा वार्ड की पार्षद श्यामा साहू की अगुवाई में अनेक लोग धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा ज्ञापन सौंपकर अविलंब जनता के लिए नासूर बने उक्त भट्टी को हटाने की मांग की है। पूर्व सभापति व पार्षद राजेंद्र शर्मा ने कहा है कि जनहित की बहुप्रतीक्षित इस मांग को पूरा करने आगे आए शासन-प्रशासन नहीं तो आगामी समय में वृहद जन आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। नरेंद्र रोहरा ने शराबबंदी का एकमात्र विकल्प आबादियों तथा सार्वजनिक जगहों से शराब दुकानों को हटाया जाना है। महिला मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रितेश गांधी ख़ूबलाल ध्रुव प्रदेश मंत्री भाजपा अजजा, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, प्रदेश महामंत्री साहू समाज दयाराम साहू, धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम, विजय मोटवानी, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर, प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा, सरिता यादव,रितेश नेताम,संतराम वर्मा, दयाशंकर सोनी, काशीराम सोनकर, विजय ठाकुर,सौरभ गुप्ता,शुभम कौशिक, मुकेश शर्मा,युगल किशोर,गुमान सिन्हा, आरती रजक,अनिता सोनी, कांति रजक,शीतल देवनग, महेंद्र, सुशील मिश्रा हर्ष अग्रवाल, युवराज मरकाम,मोहन सोनी शामिल रहे।शहर की छवि होती है धूमिल

इस क्षेत्र में शैक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक स्थान स्थित है वहीं दूसरी ओर कलेक्ट्रेट एवं अनेक सहकारी संस्थाने जाने का रास्ता है साथ ही देश का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गंगरेल में भी हजारों लोगों की आवाजाही बनी रहती है जिससे सड़क में शराब पीकर असामाजिक गतिविधियों संचालित करने वाले लोगों के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना भी होता है। शहर की छवि भी धूमिल होती है शहर के काफी भीड़भाड़ एवं सघन आबादी वाले इलाके में स्थित इस शराब दुकान से शहर का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा प्रभावित होता है जिसमें अंबेडकर वार्ड, टिकरापारा वार्ड, नयापारा वार्ड, सोरिद वार्ड, जोधापुर वार्ड, बांसपारा वार्ड, मराठा पारा वार्ड ,रामसागर पारा वार्ड तथा गोकुलपुर वार्ड इनसे लगे होने के कारण शराब के दुष्प्रभाव से काफी लोग एवं उनका परिवार ग्रसित हैं।