बेमेतरा बेरला पुलिस की कार्यवाही – खेत से चोरी गये 40 नग लोहे का एंगल सहित 02 आरोपी गिरफ्तार…

बेमेतरा,14 नवंबर | को प्रार्थी राजेश यादव पिता स्व. बलदाऊ यादव उम्र 35 साल साकिन सरदा थाना बेरला जिला बेमेतरा ने रिर्पोट दर्ज कराया कि इसके चाचा राजू यादव खेत की सुरक्षा हेतु लोहे के एंगल कांटा तार से घेरा किये है कि दिनांक 12.11.2022 को यह शाम को खेत गया था तो सभी एंगल सही सलामत था, दिनांक 13.11.2022 को सुबह 07 बजे गांव के लोगो के साथ खेत गया और देखा तो खेत में लगे लोहे के एंगल में से 80 नग एंगल नही था किया अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 12-13.11.2022 के मध्य रात्रि खेत में लगे लोहे के 80 नग एंगल कीमती करीबन 16,000/- रूपये को काट कर एवं उखाडकर चोरी कर ले गया है जिसके बारे में फोन से अपने चाचा राजू यादव को बताया है कि रिर्पोट पर थाना बेरला में अपराध सदर धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।


प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी जालेश्वर ऊर्फ जलेश्वर निषाद एवं दुर्गेश ध्रुव साकिनान मटका थाना व जिला बेमेतरा, ग्राम भिलौरी में संदिग्ध अवस्था में मिले जिन्हे पुछताछ करने पर प्रकरण में चोरी गये लोहे के एंगल में से 40 नग एंगल को चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियो के निशांदेही पर 40 नग लोहे का एंगल कीमती करीबन 8,000/- रूपये एवं एक नग लोहे के सब्बल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती करीबन 40,000/- रूपये, कुल जुमला कीमती करीबन 48,000/- रूपये को जप्त कर बरामद किया गया।

आरोपी – 1. जालेश्वर ऊर्फ जलेश्वर निषाद पिता रामनाथ निषाद उम्र 20 साल साकिन मटका थाना व जिला बेमेतरा 2. दुर्गेश ध्रुव पिता माखन ध्रुव उम्र 19 साल साकिन मटका थाना व जिला बेमेतरा को दिनांक 13.11.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी बेरला एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]