KORBA : प्राणीशास्त्र विभाग का शैक्षणिक भ्रमण सम्पन्न


कोरबा,14 नवंबर । शासकीय इं.वि.स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा के प्राणीशास्त्र विभाग के एम.एस.सी. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थियों को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के निर्धारित प्रायोगिक पाठ्यक्रम के अध्ययन एवं उद्देश्य पूर्ति हेतु एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण दिनांक 12.11.2022 को आयोजित किया गया। भ्रमण दल को संस्था प्रमुख डॉ. आर. के. सक्सेना ने सुबह 7.30 बजे महाविद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह शैक्षणिक भ्रमण प्राणीशास्त्र विभागीय परिषद के बैनर तले आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत रेशम उद्योग कटघोरा, मत्स्य बीज उतपादन केन्द्र खुटाघाट एवं जूलाजिकल गार्डन कानन पेन्डारी बिलासपुर स्थलों का भ्रमण हेतु चयन किया गया था। जिसके अतर्गत स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा सुबह 8.30 बजे रेशम उद्योग कटघोरा पहुचकर रेशम किट के जीवन चक्र , व्यवहार, पालन पोषण एवं कोकुन से रेशम धागे निर्माण की प्रक्रिया को विद्यार्थीगण समझे। प्रातः 11 बजे भ्रमण दल खुटाघाट मत्स्य उत्पादन केन्द्र पहुचकर मत्स्य पालन हेतु ब्रुडर, ब्रींिडंग, स्पॉनिंग एवं विभिन्न प्रकार के टेंक के बारे में जानकारी प्राप्त किये।

तत्पश्चात 12.30 बजे जुलॉजिकल गार्डन कानन पिंडारी बिलासपुर पहुचकर छात्र/छात्राओं के द्वारा विभिन्न जन्तु वर्गो जैसे सरीसृप, स्तन धारी पक्षी, मछली, उभयचरो आदि जन्तुओं के व्यवहार, वर्गीकरण एवं उनके जीवन रीतियों के बारे में अध्ययन किये। यह शैक्षणिक भ्रमण विभागाध्यक्ष श्री बलराम कुर्रे के समन्वय एवं मार्गदर्शन में तथा श्री सुनील कुमार पटेल, अतिथि व्याख्याता, सुश्री दिप्ती मिश्रा, स्ववित्तीय शिक्षक एवं श्रीमती सुनीता ओगरे के सहयोग से सम्मपूर्ण हुआ।


यह शैक्षणिक भ्रमण छात्र/छात्राओं को विषय वस्तु को प्रत्यक्ष समझने में बहुत ही सहायक सिद्ध हुआ। शैक्षणिक भ्रमण सफलता पूर्वक सम्पन्न करने के लिए प्राचार्य एवं समस्त महाविद्यालय परिवार द्वारा भ्रमण दल को बधाई दिया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]