शा. इंजी. विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कोरबा,14 नवंबर। आज शासकीय इंजीनियर विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत् प्रदेश के महाविद्यालयों में अध्ययनरत युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं सामान्य जन के मध्य मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में चार स्तरीय (महाविद्यालय स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर, राज्य स्तर) ‘‘भाषण प्रतियोगिता एवं इलेक्शन क्वीज प्रतियोगिता’’ के अंतर्गत महाविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता संपन्न हुआ। भाषण प्रतियोगिता का विषय था- ‘‘ लोकतंत्र के सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका’’।

भाषण एवं इलेक्शन क्वीज प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य को सफल बनाया। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ. डी. दुबे विभागाध्यक्ष हिन्दी, डॉ. एल. एन. कंवर विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र एवं सुश्री दिव्या पटेल सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी उपस्थित रहे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भविष्य देवांगन एमएससी तृतीय सेमेस्टर गणित एवं इलेक्शन क्वीज में प्रथम स्थान राज पटेल एम.ए. प्रथम सेमेस्टर हिन्दी को प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के इस प्रतियोगिता कार्यक्रम सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. सक्सेना का मार्गदर्शन एवं स्वीप कार्यक्रम समन्वयक श्री बलराम कुर्रे सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र के समन्वय एवं महाविद्यालयों के प्राध्यापकों का सहयोग रहा।