KV-2 Korba NTPC में रूट 2 रूट कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय शास्त्रीय गायन का आयोजन

कोरबा, 13 नवंबर । केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न गैर शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । इसके अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 कोरबा एनटीपीसी में दिनांक 11/11/2022 को केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा संचालित रूट 2 रूट कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय शास्त्रीय गायन (इंडियन वोकल क्लासिकल म्यूजिक) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नई दिल्ली से पधारे गायन में श्री प्रणव कुमार एवं वादन में श्री यशराज ने तबले में संगत करते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों को शास्त्रीय संगीत के विभिन्न स्वर एवं ताल संबंधी गुर सिखाए और विद्यार्थियों ने भी शास्त्रीय संगीत से संबंधित प्रश्न पूछे जिनका समाधान आमंत्रित कलाकारों द्वारा किया गया। इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थी भारतीय कला एवं संगीत के माध्यम से अपनी जड़ों से जुड़ते हैं ।


कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती एम. शारदा राव ने पुष्पगुच्छ भेंट करके आमंत्रित कलाकारों का स्वागत किया। तत्पश्चात कलाकारों की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के हिन्दी स्नातकोत्तर शिक्षक अजय साहू ने किया ।