धमतरी ,12 नवंबर। मंगलवार को रुद्री बैराज में एक परिवार को डूबते देख धमतरी के जांबाज़ युवा आर्यन सोनकर ने अपनी जान पर खेलकर उनकी जान बचाई। धमतरी विधायक रंजना साहू को जब इस बात की जानकारी प्राप्त हुई वे तत्काल कार्यकर्ताओं के साथ उनका सम्मान करने उनके घर पहुंची। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा आर्यन जैसे युवा समाज के लिए रोल मॉडल हैं। वर्तमान समय मोबाइल जैसे डिजिटल डिवाइस के आने के बाद से युवाओं की आउटडोर खेल या गतिविधियों से काफी दूरी देखी जा सकती है,जबकि एक वो दौर था जब मोबाइलें और टीवी कम होती थी तो स्वाभाविक रूप से शारिरिक गतिविधियां बाहरी खेल,तैरना जैसे विभिन्न गतिविधियों से युवा जुड़े रहते जिसका आज अभाव है और यह और आश्चर्यजनक बात है कि आर्यन को तैरना नहीं आता था उसके बाद उन्होंने यह सहसिक कदम उठाया और बिना अपनी जान की परवाह किये उनको बचाने का कार्य किया,आर्यन सोनकर समाज के लिए एक मिसाल हैं।
जिनके जज़्बे साहस और हौसलों का हम सम्मान करते हैं। नगर निगम में भाजपा के वरिष्ठ पार्षद धनीराम सोनकर ने कहा आर्यन समाज के रोल मॉडल युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत, अपने साहसिक कदम से उन्होंने जो कार्य किया है वह प्रेरणादायक है प्रत्येक युवा को आर्यन की तरह समाज के प्रति अपनी नैतिक जवाबदेही सुनिश्चित करनी चाहिए। उक्त अवसर पर विजय साहू, विनोद रणसिंह, शिवदत्त उपाध्याय, अज्जू देशलहरे, जय हिन्दूजा, डीपेंद्र साहू, पन्ना थवाईत, अमित साहू भी सम्मानित करने पहुंचे।
[metaslider id="347522"]