उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ आसियान भारत स्‍मारक और पूर्वी एशिया शिखर सम्‍मेलन में शामिल होने के लिए रवाना

नई दिल्ली ,11 नवंबर। उप-राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ आसियान-भारत स्‍मारक शिखर सम्‍मेलन और 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिन की यात्रा पर कंबोडिया रवाना हो गए।  उनके साथ विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर भी जा रहे हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय में पूर्वी मामलों के सचिव सौरभ कुमार ने कहा कि उप-राष्‍ट्रपति कंबोडिया के प्रधानमंत्री हून सेन और अन्‍य देशों के नेताओं के साथ नोमपेन्‍ह में द्विपक्षीय बैठक करेंगे। कंबोडिया इन शिखर बैठकों की मेजबानी कर रहा है। यह आसियान-भारत संबधों की 30वीं वर्षगांठ है और इसे आसियान-भारत मैत्री वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।

श्री कुमार ने बताया कि सम्‍मेलन के दौरान उप-राष्‍ट्रपति और आसियान नेता इस वर्ष होने वाली विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा भी करेंगे। वार्ता के दौरान महत्‍वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय विकास पर भी चर्चा की जाएगी। उप-राष्‍ट्रपति के रुप में जगदीप धनखड़ की यह पहली विदेश यात्रा होगी।