इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 1,034.01 अंक या 1.71 प्रतिशत बढ़कर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 61,647.71 पर पहुंच गया। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी भी 293.15 अंक बढ़कर 18,321.35 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा को छोड़कर सभी शेयर हरे निशान में रहे।
टेक कंपनियों ने शुक्रवार सुबह शेयर बाजार को जोरदार समर्थन दिया। बीएसई पर, सेंसेक्स कंपनियों में इंफोसिस ने 4.37 प्रतिशत की उच्चतम छलांग लगाकर 1,567.90 रुपये दर्ज की, इसके बाद एचसीएल टेक (4.01 प्रतिशत), टेक महिंद्रा (3.89 प्रतिशत), विप्रो (3.85 प्रतिशत) और टीसीएस (3.80 प्रतिशत) का स्थान रहा।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, “चूंकि डॉलर कमजोर हो रहा है, एफआईआई अपनी खरीदारी बढ़ा सकते हैं और मासिक एसआईपी आंकड़ा 13,000 करोड़ रुपये को पार करने के साथ, डीआईआई को भी प्रवाह को तैनात करना होगा।
आज का सोना और चांदी का दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भावों में आज शुक्रवार, 11 नवंबर को आई तगड़ी तेजी का भारतीय बाजार में सोने पर तो दिख रहा है, लेकिन चांदी पर इसका कोई असर नहीं हुआ है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कल सोने का भाव तेजी के साथ बंद हुआ था और आज भी सोने ने (Gold Price Today) बढ़त के साथ ही कारोबार शुरू किया है. एमसीएक्स पर सोने का भाव शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 0.03 फीसदी तेज हुआ है. वहीं, चांदी का रेट आज एमसीएक्स पर 0.09 फीसदी टूट गया है.
शुक्रवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे 16 रुपये मजबूत होकर 52,125 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. कल सोने का रेट एमसीएम्स पर 600 रुपये तेज होकर 52106 रुपये पर बंद हुआ था. सोने का भाव आज 52,050 रुपये पर पर खुला था. खुलने के बाद एक बार यह 52,143 रुपये तक गया. लेकिन, कुछ देर बाद ही भाव गिरकर 52,125 रुपये पर कारोबार करने लगा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी का भाव टूटा है. चांदी का रेट आज 58 रुपये टूटकर 61,853 रुपये रह गया है. चांदी का भाव 62,005 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 61,822 रुपये तक चला गया. लेकिन बाद में भाव थोड़ा सुधरकर 62,125 रुपये हो गया.
[metaslider id="347522"]