प्रधानमंत्री बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस और भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी  आज कर्नाटक( karnatak) और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे।सुबह लगभग 9:45 बजे संत कवि  कनक दास की प्रतिमाओं और बेंगलुरु के विधान सौध में महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद सुबह करीब 10:20 बजे प्रधानमंत्री बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन( railway station) पर वंदे भारत एक्सप्रेस और भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

पीएम मोदी ने ट्वीट( tweet) कर अपने दौरे के बारे में जानकारी दी

पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपने दौरे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा- मैं कल, 11 नवंबर को बेंगलुरू में रहने के लिए उत्सुक हूं। मैं नादप्रभु केम्पेगौड़ा की प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।