11 से 16 नवंबर तक 20 पैसेंजर-मेमू ट्रेनें रद्द, 9 गाड़ियां चलेंगी परिवर्तित मार्ग से, देखें सूची…

बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-चांपा खंड के जयरामनगर व लटिया स्टेशनों में चौथी लाइन कनेक्टिविटी हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा | यह कार्य जयरामनगर स्टेशन में 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक तथा लटिया स्टेशन में 14 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी |

विस्तृत जानकारी इस प्रकार है :-  रदद होने वाली गाड़ियां: –

01. दिनांक 11 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

02. दिनांक 11 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

03. दिनांक 11 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक टाटानगर से छूटने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

04. दिनांक 11 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक बिलासपुर से छूटने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

05. दिनांक 12 नवम्बर 2022 को कामाख्या से छूटने वाली 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

06. दिनांक 15 नवम्बर 2022 को एलटीटी से छूटने वाली 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

07. दिनांक 11 नवम्बर 2022 को हावड़ा से छूटने वाली 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

08. दिनांक 13 नवम्बर 2022 को सीएसएमटी से छूटने वाली 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

09. दिनांक 14 नवम्बर 2022 को नांदेड से छूटने वाली 12767 नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

10. दिनांक 16 नवम्बर 2022 को सांतरागाछी से छूटने वाली 12768 सांतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

11. दिनांक 11 नवम्बर 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

12. दिनांक 13 नवम्बर 2022 को पटना से छूटने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

13. दिनांक 11 एवं 12 नवम्बर 2022 को हटिया से छूटने वाली 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

14. दिनांक 13 एवं 14 नवम्बर 2022 को एलटीटी से छूटने वाली 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

15. दिनांक 11 से 16 नवम्बर 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

16. दिनांक 12 से 17 नवम्बर 2022 तक झारसुगुड़ा से छूटने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।