कलेक्टरेट का पहला जनदर्शन, अनेकों आवेदनों पर हुई त्वरित सुनवाई 

सक्ती।  जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में बुधवार 9 नवंबर को साप्ताहिक जनदर्शन किया गया। नवीन जिला बनने के बाद यह जिले का पहला जनदर्शन रहा। जिलेवासियों ने जनदर्शन में पहुंचकर अपनी समस्या से कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को अवगत कराया। जनदर्शन में पहुंचे लोगों ने अपने अपने आवेदन वहां दिए।

ग्राम पंचायत लवसरा से पहुंची लक्ष्मी बरेठ ने बताया कि कोविडकाल में उसके पति का देहांत हो जाने के बाद वह अपने पुत्र के साथ रह रही है अत्यंत गरीबी हालत में जीवन यापन कर रही है। उसने आवेदन में अपनी योग्यता अनुसार स्थायी रोजगार की मांग की है , इसी तरह से अखराभाठा सक्ती निवासी लता देवांगन ने श्रम पंजीयन कार्ड व बीपीएल राशन कार्ड बनाने की मांग की, उसने बताया कि श्रम कार्ड के लिए उच्च कार्यालय का अनेकों बार चक्कर लगा चुकी है जहां उसे बताया गया कि उसके आधार कार्ड पर गलत तरीके से 40 से 50 लोगों का श्रम कार्ड पंजीयन हो चुका है इसलिए उसका कार्ड नहीं बन पा रहा है। लता देवांगन ने आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार भी लगायी है। कलेक्टर ने जिले के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों से रूबरू होते हुए उनकी विभिन्न मांगों और शिकायतों को सुनकर उनके आवेदनों के जल्द निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित भेज दिया गया है।

Share Article: