नारायणपुर : एक करोड़ 60 लाख रुपये का तेंदुपत्ता जलकर खाक

नारायणपुर, 10 नवंबर। जिले के वन कष्ठागार परिसर में लघु वनोपज गोदाम में तेंदुपत्ता की बोरियां रखी हुई थी। इस गोदाम में गुरुवार सुबह आग लगने से चार हजार बोरा तेंदुपत्ता जलकर खाक हो गया। तेंदुपत्ता गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां लगाई गई थी लेकिन यह आग पर काबू पाने में नाकाम रहीं। तेंदुपत्ता गोदाम में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

जलकर खाक हुए तेंदूपत्ते की कीमत लगभग एक करोड़ 60 लाख रुपये बताई जा रही है। भीषण आगजनी के वक्त गोदाम में कोई मौजूद नहीं था, जिससे इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। वन विभाग मामले की जांच में लग गया है। इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि गोदाम में आग कैसे लगी और इसके पीछे जिम्मेदार कौन है। तेंदुपत्ता गोदाम में आगजनी को सुनियोजित साजिश भी माना जा रहा है, तेंदुपत्ता के करोडों के गड़बड़ी से इसे जोड़कर देखा जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]