कोर्ट में पेश हुए निलंबित आईएएस विश्नोई, सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी..

रायपुर । ईडी ने गुरुवार को मनी लांड्रिंग और कोयला घोटाले में गिरफ्तार आईएएस समीर विश्नोई (निलंबित),कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और ट्रांसपोर्टर लक्ष्मीकांत तिवारी को विशेष न्यायालय में पेश किया। 27 अक्टूबर को तीनों को कोर्ट ने 10 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। इन्हीं मामले में फरारी काटने के बाद कोयला कारोबारी और कांग्रेस नेता सूर्यकांत तिवारी ने दो दिन बाद 29 अक्टूबर को कोर्ट में सरेंडर किया है और कोर्ट ने उसे भी आज तक के लिए ईडी की हिरासत में दिया था।

सूत्रों ने बताया कि विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने पहले विश्नोई, अग्रवाल और लक्ष्मीकांत को पेश करने की अनुमति दी है।और उसके बाद सूर्यकांत तिवारी को पेश किया जाएगा। तिवारी कोर्ट पहुंच गया है। फिलहाल कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

बताया जा है कि ईडी एक बार फिर अदालत से सूर्यकांत तिवारी की रिमांड मांग सकती है। जेल भेजे गये आरोपियों के वकीलों ने उनको राहत दिलाने की कोशिश शुरू की है। बताया जा रहा है कि उनकी ओर से कुछ आवेदन अदालत में आयेगा। हालांकि जमानत को लेकर अभी तस्वीर स्पष्ट नहीं हो रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]