फिरोजाबाद में छात्रा की मौत के बाद बवाल, छात्राओं ने जाम लगाया, पथराव, तोड़फोड़

फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र में डंपर की टक्कर से छात्रा की मौत के बाद साथी छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। स्कूल की छात्राओं ने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। छात्राओं के आक्रोश की बात पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच बवाल बढ़ गया और बड़े अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए पथराव हो गया। इससे कई वाहनों के शीशे टूट गए।

नगला धनी नेपई निवासी दिव्या 12 वर्ष पुत्री सोमवीर रागी इंटर कॉलेज चनौरा में कक्षा 6 की छात्रा थी। वह गुरुवार को साइकिल से स्कूल आ रही थी। इसी दौरान डंपर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। पता चलते ही उसके परिवारी जन भी वहां पहुंच गए। 

स्कूल की छात्राएं सड़क पर आ गईं। उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। इस दौरान वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई। बड़े अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर छात्राओं ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव से क्षेत्र में भगदड़ मच गई। लोग अपने वाहनों को छोड़कर भाग गए। छात्राओ ने घंटों सड़क पर बैठकर हंगामा काटा। पुलिस ने छात्राओं को समझाने का प्रयास किया। छात्राएं बड़े अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ी रहीं। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]