छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कम्पनी लिमिटेड अंतर क्षेत्रीय कैरम स्पर्धा


अंतर क्षेत्रीय कैरम स्पर्धा दिनांक 10 नवम्बर से 12 नवम्बर 2022 तक कोरबा पूर्व क्षेत्र की मेज़बानी में सीनियर क्लब डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा(पूर्व )में आयोजित हो रही है।इस स्पर्धा में दस पावर कम्पनी कोरबा पूर्व ,कोरबा पश्चिम ,बिलासपुर, रायपुर सेंट्रल, रायपुर रीजन ,दुर्ग ,राजनांदगाँव, मड़वा ,जगदलपुर और अम्बिकापुर शिरकत कर रही हैं। प्रत्येक टीम से 4 पुरुष एवं 2 महिला खिलाड़ी स्पर्धा में भाग लेंगे।आज सीनियर क्लब कोरबा में स्पर्धा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बी॰डी॰बघेल कार्यपालक निदेशक (उत्पा)डीएसपीएम कोरबा पूर्व ,अध्यक्षता शैलेश कुमार शर्मा अति. मुख्य अभि. ( संचा. एवं संघा.) डीएसपीएम कोरबा पूर्व , विशिष्ट अतिथि संदीप श्रीवास्तव मुख्य अभि. (प्रशिक्षण)के॰टी॰पी॰एस॰ कोरबा पूर्व विशिष्ट अतिथि रजनीश जांगड़े मुख्य अभि. (उत्पा)के॰टी॰पी॰एस॰ कोरबा पूर्व की गरिममयी उपस्तिथि में हुआ। माँ सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से स्पर्धा का प्रारम्भ किया गया। मंचासीन अतिथियों के स्वागत के पश्चात उदबोधनो में से मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए सच्ची खेल भावना से खेलते हुए विजयी होने शुभकामनाएँ दीं। कैरम एक इनडोर खेल है इसमें एकाग्रचित्त होकर खेलना होता है। सही निशाना दिमाग़ी संतुलन उचित गति का स्ट्राइक एवं रिबाउंड से निश्चित लक्ष्य पर पहुँचनाइस खेल की विशेषता है। यह खेल विशेष रूप से एकाग्रता , दिमाग़ व उँगलियो के सामंजस्य को प्रतिलक्षित करती है।


मुख्य अतिथि ने कैरम बोर्ड पर स्ट्राइक कर खेल स्पर्धा का विधिवत शुभारम्भ किया। मंच संचालन आर॰पी॰टंडन ने किया। आयोजन को सुचारु रूप से सम्पादन हेतु आयोजन समिति के अजित तिर्कि, गोवर्धन सिदार, पी॰आर॰वार्ते, शैलेष चौधरी ,एस॰के॰ डेविड, सरोज राठौर,हेतराम साहू का विशेष सहयोग रहा।स्पर्धा के मुख्य निर्णायक आलोक गुहा एवं सहायक निर्णायक मनोज साहू ने जानकारी दो की सभी मैच आई॰सी॰ एफ़॰ के नियमानुसार खेले जाएँगे। सभी टीमों को दो पूल में बाँटा गया है प्रत्येक पूल वाले आपस में राउंड रॉबिन लीग मैच खेलेंगी। प्रत्येक पूल के विजेता एवं उपविजेता सेमीफ़ाइनल मैच खेलेंगी। प्रत्येक टीम में 6 खिलाड़ी होंगे- 4 पुरुष व 2 महिला। टीम चैम्पियनशीप केवल पुरुष वर्ग में खेला जाएगा, दो सिंगल एक डबल। महिलावर्ग में केवल ओपन सिंगल मैच होंगे।वर्तमान में लोग मैच जारी है। पिछले वर्ष के पुरुष वर्ग विजेता सूजीत मोदी एवं उपविजेता विनोद राठौर की स्थिति बकरार रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पिछले वर्ष की महिला चैम्पीयन नमिता जैन की स्थिति मज़बूत बतायी जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]