भारत ऊर्जा के स्वच्छ और हरित स्रोतों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध : भूपेन्द्र यादव

नई दिल्ली ,09 नवंबर। केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा है कि भारत ऊर्जा के स्वच्छ और हरित स्रोतों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है और राष्ट्रीय हाइड्रोजन अभियान इसी दिशा में एक कदम है। शर्म-अल-शेख़ में आयोजित कॉप27 सम्मेलन से अलग मध्यपूर्व हरित पहल शिखर बैठक 2022 में उन्होंने यह बात कही।

यह भी पढ़े :-न्यायमूर्ति D.Y. चंद्रचूड़ ने भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ

उन्होंने कहा कि भारत ने स्वच्छ और किफायती ऊर्जा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को पूरा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन जैसे संगठनों का भी शुभारंभ किया है। श्री यादव ने कहा कि उत्सर्जन में कमी और पर्यावरण सुरक्षा के लिए ज़रूरी बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए विश्वभर के देशों को एकजुट करने के लिए वे सऊदी अरब और मिस्र को बधाई देते हैं।