BREAKING NEWS : बर्थडे पार्टी में फूड पॉइजनिंग, 12 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ी

लखनऊ. मोहनलालगंज के गौरा क्षेत्र में आयोजित बर्थडे पार्टी में खाना खाने से लगभग 2 दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें आनन-फानन में मोहनलालगंज के स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र में भर्ती किया गया. तकरीबन 24 बच्चों के बीमार होने की सूचना के बाद तत्काल लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मरीजों का हाल लिया. जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि गौरा गांव में सनी नामक व्यक्ति के 1 साल के बेटे का जन्मदिन था, जिसमें गांव के लोगों के साथ-साथ रिश्तेदार भी आए हुए थे. रात तकरीबन 8 बजे केक कटने के बादबर्थडे पार्टी में शामिल लोगों ने हलवाई का बनाए गए छोले-चावल खाए. इसके बाद बच्चों की तबीयत खराब हो गई और उन्हें उल्टी,दस्त के साथ साथ पेट में भी दर्द होने लगा. लोगों को आनन-फानन में मोहनलालगंज सीएससी में भर्ती कराना पड़ा. सूचना मिलने पर सीएमओ मनोज अग्रवाल मौके पर पहुंचे और डॉक्टरों की एक टीम गठित कर मरीजों का उचित इलाज कराने के निर्देश दिए. बच्चों के अलावा कुछ लोगों की भी तबीयत खराब हुई है.

यह भी पढ़े :-अब हर जिले में लगेगी छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति: मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर में किया प्रतिमा का अनावरण; शासकीय भवनों, कार्यालयों, में लगेगी फोटो

लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पहली नजर में मामला फूड पाइजन का लग रहा है, क्योंकि उनको दस्त और उल्टी होने लगी साथ ही बुखार भी चढ़ गया. सीएमओ ने आगे बताया कि गौरा गांव में डॉक्टरों की टीम को भेजा गया है, जहां घर-घर डॉक्टर जा रहे हैं. कैंप भी लगाया गया है. लोगों से पूछा जा रहा है कि कौन-कौन लोग बर्थडे पार्टी में गया था. इस हिसाब से लोगों को दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं.ओआरएस घोल भी दिया जा रहा है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]