राज्योत्सव 2022 : वन विभाग के स्टॉल में परंपरागत वैद्य देंगे निःशुल्क औषधि व परामर्श

रायपुर। राजधानी के साईंस कॉलेज मैदान में 1 नवम्बर से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव के अवसर पर वन विभाग द्वारा विभागीय गतिविधियों को प्रदर्शित करते आकर्षक स्टॉल लगाया गया है। स्टॉल में छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधीय पादप बोर्ड की ओर से प्रतिदिन  परंपरागत वैद्यों द्वारा निःशुल्क औषधि और परामर्श दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े :-मां अन्नपूर्णा की पूजा-अर्चना कर मंत्री भगत ने किया धान खरीदी का शुभारंभ

गौरतलब है कि वन विभाग के स्टॉल में बोर्ड द्वारा औषधीय पौधों के मॉडल नर्सरी तथा औषधीय पौधों के कृषिकरण कार्य को प्रदर्शित किया गया है। इसके अलाव स्टॉल में होम हर्बल गार्डन योजना तथा परंपरागत वैद्यों के उपचार पद्धतियों, हर्बल गार्डन, हीलर हर्बल गार्डन, स्कूल, इंस्टीट्यूशनल गार्डन, वन क्षेत्रों में औषधीय पौधों का रोपण कार्य, कृषकों के क्षमता विकास हेतु प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी, बोर्ड द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार कार्यों, महिलाओं के सशक्तिकरण कार्यों, औषधीय पौधों से संबंधित अन्य अनुवांशिक कार्य की जानकारी भी दी जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]