सक्ती।सक्ती कलेक्टर लगातार दौरा कर क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने में लगी हुई है। इसी कड़ी में गत 26 अक्टूबर बुधवार को बाराद्वार नगर में औचक निरीक्षण पर पहुंची सक्ती कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने रेस्ट हाउस के पास सिथत मंगल भवन, उद्यान, सिविल डिस्पेंसरी, सिंचाई कालोनी, नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियां को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान सक्ती कलेक्टर ने उद्यान में फैली गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए उद्यान को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। मंगल भवन को वाटर पू्रफ पेंट कराते हुए चकाचक रखने के निर्देश नगर पंचायत के सीएमओ को दिए। उन्होंने मंगल भवन के सामने एवं उद्यान के सामने एनएच की जगह को नया जिला के अनुसार विकसित करने प्रस्ताव तैयार कर भेजे जाने की बात कही। सिविल डिस्पेंसरी व सिंचाई कालोनी का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने आवश्यक निर्देश व सुझाव अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर ने तहसील कार्यालय भवन निर्माण का निरीक्षण करते हुए ठेकेदार व हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य करने एवं 24 फरवरी 2023 तक कार्य पूर्ण करने की समयावधि में ही निर्माण कार्य हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए।निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर को नगर पंचायत बाराद्वार के सीएओ व अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां कोई इंजीनियर पदस्थ नहीं है जिसके वजह से निर्माण प्रभावित हो रहा है। आसपास के नगर पंचायत के इंजीनियर को बाराद्वार का कामकाज देखने कहा जाता है जिससे वे कभी कभार आते है। इस पर कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर को बाराद्वार में अटैच करने का आश्वासन दिया ताकि निर्माण कार्यों में गति लायी जा सके।
[metaslider id="347522"]