सूरजपुर ,27अक्टूबर। कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कोसम के मार्गदर्शन में 31 अक्टूबर को जिला स्तरीय एकता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। देश के प्रथम गृहमंत्री तथा लौह पुरूष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जन्म शती को प्रति वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर जिले में 31 अक्टूबर को प्रातः 8.00 बजे से एकता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है, यह दौड़ पुराना रेस्ट हाउस, जिला कोर्ट के सामने से प्रारंभ होकर संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर में संपन्न होगी। प्रभारी खेल अधिकारी शबाबहुसैन ने बताया कि इस वर्ष पूरे जिले में 100 से भी अधिक जगहों जैसे प्रमुख ग्राम पंचायतों, नगरीय निकाय, जनपद कार्यालय मुख्यालय आदि स्थानों पर एकता दौड़ का आयोजन किया जायेगा।
भारत सरकार के आदेशा नुसार इस अवसर पर शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस के अतिरिक्त देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए जिला पुलिस बल, अन्य वर्दीधारी बलों या इकाईयों और अन्य एजेंसियों द्वारा मार्च पास्ट के साथ-साथ कारागृहों में भी राष्ट्रीय एकता को केन्द्र में रखकर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। एकता दौड़ में जिले के जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार, मीडिया, खिलाड़ी, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित महा विद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्राऐ भाग लेंगे।
[metaslider id="347522"]