सुकमा ,27अक्टूबर। उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों के अस्पतालों के लिए 10 नग बाइक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवानगी की। यह बाइक एम्बलेंस पहुंचविहीन क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किस्टाराम, जगरगुण्डा, चिन्तागुफा, कुकानार और उप स्वास्थ्य केन्द्र गोण्डेरास, गोरली, बुड़दी, सौतनार, बगड़ेगुड़ा, भेज्जी के आसपास के ग्रामीणों को सेवाएं देगी।
जिससे मरीजों, गर्भवती माताओं को अस्पताल केन्द्र तक पहुंचने में सहूलियत होगी। साथ ही आमजनों को अस्पातल से दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा। इन अंदरूनी क्षेत्र में बाइक एम्बुलेंस की सुविधाओं से संबंधित ग्रामों के आमजनों को लाभ मिलेगी।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]