मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित राष्ट्रीय कूनो अभ्यारण्य में पालपुर राजघराने की पुरानी गढी के पास जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान खजाना निकला है। इस खजाने में चांदी और दूसरी बेशकीमती धातु से बने हुए सिक्के व आभूषण निकले हैं। कूनों के अधिकारियों ने 24 घंटे बाद 40 चांदी के सिक्के, कुछ चांदी के गहने और तांबा जैसी धातु के कुछ सिक्कों को पुलिस को जब्त कराया है।
खुदाई और उसमें निकले सिक्के तथा आभूषणों को लेकर पालपुर राजघराने के वारिश गोपाल सिंह ने जिम्मेदारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि उनकी पुरानी गढ़ी और संपति का मामला न्यायालय में चल रहा है, फिर वन विभाग बिना अनुमति के वहाँ खुदाई कैसे कर सकता है। जब खुदाई में खजाना निकला तो तत्काल प्रशासन, पुलिस और उन्हें मौके पर बुलाया जाना चाहिए था ताकि, पता लग पाता कि खजाने में क्या- क्या और कितनी मात्रा में निकला है।
सिंह ने लगाए बड़े आरोप
सिंह ने आरोप लगाया है कि कूनों के अधिकारियों ने खुदाई के दूसरे दिन जब वह कूनो में आ रहे थे, तब उन्हें गेट पर 5 घंटे तक रोक कर रखा। पहले दिन वाले मजदूर और स्टाफ को बदल दिया गया। जेसीबी मशीन भी बदल दी गई, मौके पर जहां खजाना निकला है, उस जगह को मिट्टी डालकर ऐसा करने की कोशिश की गई है कि जैसे वहां कोई खुदाई हुई ही नहीं है। इस बारे में कूनो डीएफओ प्रकाश वर्मा से कई बार बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
[metaslider id="347522"]