जिला सहकारी बैंक में किसानों को भुगतान में विलंब

शिकायत के बाद बैंक पहुंचे संसदीय सचिव ने भुगतान की व्यवस्था कराई

महासमुंद, 21 अक्टूबर। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक महासमुन्द के खाताधारक किसानों के लिए तीनों काउंटरों से लेनदेन की व्यवस्था कराई। साथ ही यहां किसानों के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।

राजीव किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त की राशि के रूप में किसानों के खातों में पहुंची राशि को खातों से निकालने जिला सहकारी बैंक में किसानों की भीड़ लगी हुई है। जिला सहकारी बैंक में किसानों की ऐसी भीड़ लगी हुई है कि वहां पांव रखने की जगह नहीं है। सडक़ के दोनों किनारे वाहनों की कतार लग रही है। रकम निकालने सुबह बैंक खुलने से पूर्व ही किसानों की भीड़ बैंक पहुंच रही है। लेकिन किसानों को भुगतान में काफी परेशानी हो रही है।  शुक्रवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक महासमुंद में किसानों ने भुगतान को लेकर हो रही परेशानियों से संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर को अवगत कराया। जिस पर तत्काल संसदीय सचिव श्री चंद्राकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक महासमुंद पहुंचे और किसानों से चर्चा की। किसानों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को बताया कि खाताधारकों को भुगतान में काफी विलंब किया जा रहा है। एक ही काउंटर से लेनदेन किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं है। वहीं काफी समय तक किसानों को यहां रूकना पड़ रहा है। पेयजल की भी माकूल व्यवस्था नहीं है। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही तीनों काउंटरों से लेनदेन शुरू कर किसानों को राहत पहुंचाने निर्देश दिए।