रायपुर। ईडी ने शुक्रवार को आईएएस समीर विश्नोई, सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को रायपुर जिला कोर्ट में पेश किया। ईडी की मांग पर कोर्ट ने तीनों की 6 दिनों की रिमांड दी है। बता दें कि पिछली सुनवाई में रायपुर की अदालत ने 8 दिन की रिमांड मंजूर की थी। अब और 6 दिन की रिमांड दी गई है। ईडी ने महत्वपूर्ण कार्रवाई का हवाला देते हुए रिमांड अवधि बढ़ाने की दलील दी थी। वही विश्नोई के वकीलों ने इसका विरोध किया।
छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार में फंसे समीर विश्नोई रोजाना शाम 45 मिनट अपने परिजनों से मुलाकात कर सकते है। ईडी के वकील ने बताया कि रिमांड अवधि 6 दिनों के लिए बढ़ने के बाद कोर्ट ने परिजनों से मुलाकात के लिए समय निर्धारित किया है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]