मुंगेर से हथियार बेचने पहुंचे थे कोलकाता, एसटीएफ ने चार को दबोचा

कोलकाता, 14 अक्टूबर। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने मुंगेर से हथियारों का सौदा करने कोलकाता पहुंचे बाप-बेटे समेत चार लोगों को धर दबोचा है। एसटीएफ के उपायुक्त वी सोलेमन नेशा कुमार ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद इम्तियाज उर्फ अबू (40) और मोहम्मद साहिल मलिक (19) के तौर पर हुई है। दोनों बाप-बेटे हैं और मुंगेर के रहने वाले हैं। इनके साथ कोलकाता के इनके दो सहयोगियों को पकड़ा गया है जिनमें से एक की पहचान भवानीपुर निवासी विक्की प्रसाद (35) और दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर नरेंद्रपुर निवासी इंद्रजीत शर्मा (24) के तौर पर हुई है।

इन सभी को सिंथी थाना अंतर्गत सिंथी मोड़ से उस समय धर दबोचा गया जब वे एक-दूसरे के बीच हथियारों की खरीद-फरोख्त कर रहे थे। इनके पास से एक इंप्रोवाइज्ड कार्बाइन बरामद की गई है जिसमें दो मैगजीन लगे हुए हैं। इसके अलावा 10 अर्ध निर्मित पिस्टल और काफी अच्छे गुणवत्ता के 50 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं जिनमें से 500 के 100 नोट हैं। इन सभी से पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। इन्हें आज गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया जहां से 14 दिनों की पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। इनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 120बी, 489बी, 489सी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।