कहरा समाज युवा संगठन कराएगा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन

परीक्षा के आवेदन 15 अक्टूबर तक लिए जाएंगे, परीक्षा 30 अक्टूबर को

कोरबा 11 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ कहरा समाज युवा संगठन बच्चों में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूकता लाने एवं अभ्यास के लिए समाज के ही छात्र-छात्राओं के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करा रहा है। प्रतियोगिता के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। आवेदन पत्र ऑफलाइन एवं आनलाइन गूगल फार्म के माध्यम से लिए जा रहे हैं। परीक्षा की तिथि 30 अक्टूबर तय की गई है। सामान्य ज्ञान परीक्षा की तैयारी के लिए एक आवश्यक बैठक जांजगीर जिला के ग्राम केरा में आयोजित की गई।


छत्तीसगढ़ कहरा समाज युवा संगठन के अध्यक्ष लखेश्वर कहरा ने बताया कि परीक्षा संचालन के लिए एक कमेटी बनाई गई है। सामान्य ज्ञान परीक्षा प्रदेश के 10 जोन में आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए जोन प्रभारियों को आवश्यक जिम्मेदारी दी जा चुकी है। मीडिया प्रभारी बसंत शाहजीत ने बताया कि महासभा स्तर पर कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्रथम पुरस्कार 5100 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 3100 रूपए एवं तृतीय पुरस्कार 1100 रूपए दिए जाएंगे। महासभा स्तर के पुरस्कार संगठन के संरक्षक अशोक कटकवार कोरबा एवं प्रचार सचिव राजकुमार जलतारे नवागढ़ की ओर दिए जा रहे हैं। जोन स्तर पर भी दोनों वर्गों में पुरस्कार संगठन के पदाधिकारियों द्वारा दिए जाएंगे। प्रथम पुस्कार 501 रूपए, द्वितीय 301 रूपए एवं तृतीय 201 रूपए का पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा।


परीक्षा केंद्र जशपुर, कोरबा, खरौद, भटगांव, करनौद, नवागढ़, चिस्दा, बलौदा, केरा, सिंघरा, जांजगीर बनाए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर और भी परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं। ग्राम केरा की बैठक में संरक्षक अशोक कटकवार, एसएन जलतारे, चित्रसेन दिनेश, रामकुमार कहरा, श्रवण कहरा, उपाध्यक्ष मुकेश राकेश, जानकी आदित्य, माधुरी आदित्य, सचिव कमल जलतारे, सहसचिव जागेश्वर प्रसाद कहरा, जगदीश आदित्य, संगठन सचिव हरिहर आदित्य, बिहारी लाल कटकवार, प्रवक्ता घनश्याम जलतारे, प्रचार सचिव लालमणी राकेश, अश्वनी आदित्य, अन्वेषक अनीष कटकवार, आडिटर दिलीप आदित्य समेत महिला शक्ति व युवा संगठन के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।