तीन फर्जी अधिकारी गिरफ्तार

कामरूप (असम), 11 अक्टूबर। कामरूप (ग्रामीण) जिला के रंगिया पुलिस ने तीन फर्जी एंटी करप्शन के अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि स्वयं को एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बताकर रंगिया के राष्ट्रीय राजमार्ग 37 के रेलवे गेट के समीप तीनों युवकों ने सुपारी ले जा रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ले रहे थे।

घटना की जानकारी मिलते ही रंगिया थाना के इंस्पेक्टर समरज्योति डेका के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीनों की पहचान इकबाल हुसैन, दिलदार हुसैन और नीतूल अली के रूप में की गई है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि ट्रक में पायी गयी सुपारी छयगांव के सोनतली से लायी गयी थी। जिसके सभी दस्तावेज सही पाए गए हैं।

वहीं सुपारी ले जा रहे ट्रक के साथ आए चार युवक मौके से फरार फरार हो गये। घटना के संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज गिरफ्तार तीनों फर्जी अधिकारियों से सघन पूछताछ कर रही है।