बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने वाली नाव पलटी, 76 की मौत, राष्ट्रपति ने जताया शोक…

अबुजा/नई दिल्ली ,10अक्टूबर। नाइजीरिया के अंम्बरा राज्य में रविवार को लोगों को ले जा रही नाव पलट गई। इस हादसे में अब तक 76 लोगों की मौत हो गई। यह नाव बाढ़ में फंसे 85 लोगों को बचाने के लिए आई थी। घटना की जानकारी मिलते ही नाइजीरियाई राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी ने दुख व्यक्त किया है। नाइजीरिया के राष्ट्रपति ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि देश के ओगबारू इलाके में बढ़ती बाढ़ के बाद 85 लोगों को ले जा रही नाव पलट गई, जिसमें आपातकालीन सेवा केंद्र ने 76 लोगों की मौत की पुष्टि की। दुर्घटना की खबर आने के बाद नाइजीरियाई सरकार ने बचाव अभियान में तेजी लाई है।

यह भी पढ़े:-कैनबरा में जयशंकर का हुआ भव्य स्वागत, तिरंगे में रंगा आस्ट्रेलिया का पुराना संसद भवन

बता दें कि त्रासदी के बाद, नाइजीरियाई जलमार्ग प्राधिकरण और राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने तेजी से बचाव कार्य शुरू कर दिया है। राष्ट्रपति ने अन्य सभी बचाव और राहत एजेंसियों को दुर्घटना स्थल पर जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने संबंधित एजेंसियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल की जांच करने का भी निर्देश दिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। राष्ट्रपति बुहारी ने कहा कि वह नाव दुर्घटना से दुखी हैं और उन्होंने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया कि सभी यात्रियों के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। राष्ट्रपति ने कहा कि मैं मृतकों की आत्मा की शांति और सभी की सुरक्षा के साथ-साथ इस दुखद दुर्घटना के पीड़ितों के परिवार के सदस्यों की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।