जयशंकर ने न्‍यूजीलैंड के वेलिंगटन में भारतीय उच्‍चायोग के नये कार्यालय का उद्घाटन किया

वेलिंगटन ,10अक्टूबर। भारत के विदेश मंत्री सुब्रहण्यम जयशंकर ने न्‍यूजीलैंड के वेलिंगटन में भारतीय उच्‍चायोग के नये कार्यालय का उद्घाटन किया है। उन्‍होंने कहा कि छोटी समयावधि में भारतीय उच्‍चायोग कार्यालय और तीन मंत्रिस्‍तरीय यात्राओं से न्‍यूजीलैंड के साथ संबंध विकसित करने की साझा प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त होती है। उनहोंने कहा कि एक दूसरे की क्षमताओं से लाभ उठाना संबंधों को बढ़ाने का सार्थक माध्यम है।

यह भी पढ़े:-बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने वाली नाव पलटी, 76 की मौत, राष्ट्रपति ने जताया शोक…

विदेशमंत्री ने यह भी कहा कि संबंधों को और मजबूत करने के लिए इसकी समीक्षा होनी चाहिए। भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्‍होंने विभिन्‍न क्षेत्रों में सहयोग बढाने की संभावनाओं का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि व्‍यापार, डिजिटल, कृषि, शिक्षा, कौशल, पारम्‍परिक औषधि और समुद्री सुरक्षा क्षेत्रों में संबंध बढाने की अपार संभावनाएं है। विदेशमंत्री ने कहा कि सुदृढ सहयोग से शांति, समृद्धि और प्रगति सुनिश्चित होगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]