धर्म जागरण समन्वय विभाग की मातृशक्ति द्वारा भव्य 108 मीटर लंबी चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया

कोरबा,1 अक्टूबर । नवरात्र पंचमी तिथि को धर्म जागरण समन्वय विभाग की मातृशक्ति द्वारा भव्य 108 मीटर लंबी चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया था जिसमें कोरबा जिले की मातृशक्तियों ने कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना एवं हनुमान चालीसा के पश्चात माता की चुनरी लेकर एसईसीएल हेलीपैड के पास अवस्थित माता अष्टभुजी के मंदिर में चुनरी को चढ़ाया जिसमें हमारे धर्म जागरण के प्रांत संयोजिका

राजमति दीदी प्रांत परियोजना प्रमुख , शंकर साव , प्रान्त सह परियोजना प्रमुख भोजराम देवांगन विभाग संयोजक सुनील सिंह, विभाग संयोजिका विद्या महंत जिला संयोजिका गंगा महंत विभाग संघचालक ,सत्येंद्र नाथ दुबे जिला कार्यवाह रामविलास पाल ,

जिला संयोजक विजय नायक जिला सहसंयोजक राज नारायण गुप्ता निधि प्रमुख महेंद्र सिंह परियोजना प्रमुख अमरेश प्रधान, राम कुमार साहू नगर संयोजक धर्म जागरण आशीष गोयल, हेमंत जायसवाल, दिनेश भात्रा, विहिप धर्म प्रसार से रणधीर पांडेय, बजरंग दल जिला संयोजक अजय यादव नगर निगम के पार्षद गण हितानंद अग्रवाल, ऋतु चौरसिया, नारायण महंत, द्रौपदी वर्मा एवं मातृशक्ति प्रीति स्वर्णकार , रूखमणी नायर, रीना बरेठ, संतोषी सिंह, सरिता कौशिक, हरबाई, दुर्गा महंत, ज्योति वर्मा, चंद्रमणि उपाध्याय सुनीता सिंह, अर्चना सिंह, अर्चना राखोंडे,, एवं अन्य जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु एवं मातृ शक्तियों का विशेष योगदान रहा। अष्टभुजी माता के पुजारी भगत जी द्वारा माता का विधि विधान से पूजा पश्चात चुनरी चढ़ाया गया । जिला संयोजिका द्वारा बताया गया कि हिन्दू समाज में आज पूर्ण रूप से जाति भेद खत्म हो रहा है । आज की इस यात्रा में सभी वर्ग जाति की मातृशक्ति ने बिना किसी भेदभाव के साथ समतापूर्वक भाग लिया और विधर्मियो द्वारा जो सनातन धर्म के विरुद्ध जो षड़यंत्र चलाकर बरगलाया जा रहा है उसमें वो कभी सफल नही होंगे सनातन धर्म मजबूत है और मजबूत रहेगा इसका संदेश दिया । हम सब के मार्गदर्शक दीपक विशेष रुप से अंबिकापुर से मार्गदर्शन देने के लिए उपस्थित थे

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]